सोने की कीमतों में आई बढ़ोतरी, तो चांदी हुई सस्ती, जानिए भाव

वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर के कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना सुबह 11:42 बजे 86 रुपये यानी 0.17 फीसद की तेजी के साथ 50,828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार को वायदा बाजार बंद होने के समय अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 50,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसी तरह दिसंबर में अनुबंध वाले सोने का भाव 72 रुपये यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 51,065 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का बंद भाव 50,993 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

सोने के विपरीत वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:49 बजे दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 259 रुपये यानी 0.39 फीसद की गिरावट के साथ 66,667 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। गुरुवार को बाजार बंद होने के समय दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,926 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

वहीं, मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 326 रुपये यानी 0.47 फीसद की भाव कमी के साथ 68,938 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। पिछले सेशन में चांदी की कीमत 326 रुपये यानी 0.47 फीसद की गिरावट के साथ 68,938 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों की बात की जाए, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 2.30 डॉलर यानी 0.12 फीसद की तेजी के साथ 1,940.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हाजिर बाजार में सोने का दाम 3.89 डॉलर यानी 0.20 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 1,934.80 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर भी चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर दिसंबर अनुबंध वाली चांदी 0.25 डॉलर यानी 0.93 फीसद की गिरावट के साथ 26.63 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी 0.02 डॉलर या 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 26.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *