प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उठाया बड़ा कदम, अगले तीन महीने में लगाए जायेंगे 600 हेल्थ कैंप

MY BHARAT TIMES, 11 जुलाई 2021, देहरादून। उत्तराखंड में प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए राज्य में तीन महीने तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 600 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जायेंगे और डॉक्टर, दवाई व सफाई पर फोकस किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने राज्य के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ने कहा कि आम लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए अगले तीन महीनों में राज्य में कुल 600 स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेंगे। इसमें 10-10 शिविर पर्वतीय विधानसभा क्षेत्रों में लगाए जायेंगे जबकि पाँच-पाँच शिविर मैदानी विधानसभा क्षेत्रों में लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के जरिए लोगों की हर प्रकार की जाँच के साथ ही स्क्रीनिंग व इलाज भी किया जाएगा, साथ ही जरूरतमदों को दवाई भी दी जाएगी।

अस्पतालों की बेड क्षमता 50 प्रतिशत बढ़ेगी—–

राज्य के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की बेड क्षमता पचास प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के तहत सरकार ने इसके आदेश कर दिए हैं। इसके साथ ही सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को राज्य के कोविड केयर सेंटरों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी की ओर से शनिवार को इसके आदेश किए गए हैं। विदित है कि दुनिया भर के वैज्ञानिक देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। इसके तहत सरकार अस्पतालों को मजबूत करने के साथ ही ऑक्सीजन आपूर्ति और बच्चों के इलाज की सुविधा में इजाफा कर रही है।

100 अस्पतालों का औचक निरीक्षण—–

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने कहा कि वे अगले कुछ दिनों में राज्य के 100 अस्पतालों का औचक निरीक्षण शुरू करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए कि राज्य के सभी अस्पतालों की स्थिति सुधारी जाए। उन्होंने कहा कि वे किसी भी दिन किसी भी अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंच सकते हैं और सभी अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाएं।

सभी रिक्त पद भरें—–

बैठक में सभी सीएमओ ने विशेषज्ञ डॉक्टर, एएनएम, स्टाफ नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की कमी की बात रखी। जिस पर विभागीय मंत्री ने सचिव स्वास्थ्य एवं महानिदेशक स्वास्थ्य को जल्द से जल्द रिक्त पद भरने के निर्देश दिए। सचिव स्वास्थ्य डॉ० पंकज पाण्डेय ने कहा कि विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती के प्रयास चल रहे हैं। एएनएम, स्टॉफ नर्स तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की तैनाती एनएचएम के माध्यम से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *