कुकर्म की घटनाओं के दो आरोपी जेल भेजे
हरिद्वार। स्थानीय पुलिस ने बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों ‘कनखल एवं रानीपुर’ में नाबालिग के साथ हुए कुकर्म प्रकरण के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
1- कनखल में 13 अगस्त को कनखल निवासी महिला द्वारा उसके मानसिक रूप से कमजोर नाबालिक बेटे के साथ कुकर्म करने के संबंध में थाना कनखल पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
2- रानीपुर में 15 अगस्त को शिवलोक कॉलोनी निवासी उमेश ने अपने 5 वर्षीय नाबालिक पुत्र के साथ कुकर्म करने के संबंध में अभियुक्त रितिक के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
प्रकरण नाबालिग से जुड़ा हुआ एवं घटना बेहद संवेदनशील होने के कारण दोनों थानों की पुलिस द्वारा सूझबूझ के साथ मैन्युअली एवं इलेक्ट्रॉनिकली जांच पड़ताल करते हुए जहां कनखल पुलिस द्वारा जियापोता से आगे प्रतीक अस्पताल से अभियुक्त सुरेश को दबोचा तो वहीं रानीपुर पुलिस द्वारा शिवलोक कॉलोनी से अभियुक्त ऋतिक को धर दबोचा गया। जबकि थाना कनखल संबंधी मामले में दूसरे फरार अभियुक्त मामचंद की तलाश जारी है।
नाबालिकों के खिलाफ होने वाले अपराध चिंताजनक हैं, अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो जेल जाना तय- एसएसपी
नाम पता गिरफ्तार अभि0
1- सुरेश उर्फ निक्कू पुत्र रमेश निवासी नूरपुर पंजनहेडी थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष (थाना कनखल)
2- ऋतिक पुत्र गोविंद निवासी वार्टर वाक्स शिवलोक कॉलोनी झुग्गी झोपड़ी रानीपुर (कोतवाली रानीपुर)