हल्द्वानी बाजार में अब अनावश्यक वाहन खड़ा करना पड़ेगा महँगा, यातायात पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

हल्द्वानी बाजार में अब अनावश्यक वाहन खड़ा करना पड़ेगा महँगा, यातायात पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

MY BHARAT TIMES, 20 फरवरी 2022, हल्द्वानी। आज से हल्द्वानी बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों एवं अनावश्यक वाहनों को खड़ा कर यातायात बाधित करने वालों को अब सतर्क रहने की आवश्यकता है, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा हल्द्वानी बाजार में यातायात प्रबंधन के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुसरण में आज कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा हल्द्वानी बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया तथा लोगो को यातायात नियमो का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस टीम द्वारा निम्न कार्यवाही की गई:–

  • बाजार क्षेत्र में दुकानदारों, व्यापारियों एवं फड़ व्यवसायियों को अनाउंसमेंट कर अतिक्रमण हटाने तथा उल्लंघन करने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने हेतु सूचित किया गया।
  • नैनीताल बरेली रोड पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को सरस मार्केट पार्किंग , रामलीला ग्राउंड पार्किंग मैं पार्क करने तथा नो पार्किंग में वाहन पार्क करने पर चलानी कार्यवाही की गई।
  • हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा व्यापारियों तथा बाजार क्षेत्र में आए सभी ग्राहकों को यातायात के नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहनने #कोविड_नियमों का पालन करने के प्रति भी जागरूक किया गया।
  • पुलिस टीम द्वारा समयावधि पूर्ण होने पर बाजार क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़े वाहनों तथा मुख्य बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण को हटाया गया एवम आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।
  • नैनीताल पुलिस टीम के मित्रवत व्यवहार एवं सुव्यवस्थित आवागमन की कवायद पर व्यापार मंडल, फड़ व्यवसायियों तथा बाजार क्षेत्र में उपस्थित ग्राहकों द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई।
  • जनता के व्यवस्थित एवम सुरक्षित आवागमन के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी है। सम्मानित जनता से अपील की गई है कि सभी लोग एक जिम्मेदार नागरिक बनकर पुलिस को अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।