एक कोरोना योद्धा टीम के द्वारा दूसरी टीम का सम्मान
MY BHARAT TIMES, DEHRADUN . उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल स्टाफ मुस्तैदी से जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल स्टाफ और उनके साथ-साथ इस जंग में जुटे सभी कोरोना योद्धा कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने के लिए एक उल्लेखनीय काम कर रहे हैं । इस क्रम में 108 जिला देहरादून का मेडिकल स्टाफ संक्रमित और संदिग्ध रोगी की देखभाल कर रहा है । आज दिनांक 19-04-2020 को जीआरपी देहरादून पुलिस टीम ने 108 के मेडिकल स्टाफ का स्वागत किया वरमाला की सुविधा देकर सम्मानित किया और उनके नैतिकता को बढ़ावा दिया । 108 के कर्मचारी और पुलिस टीम ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया।