MY BHARAT TIMES, ROORKEE. आज दिनांक 26/6 /2020 को पुलिस अधीक्षक रेलवेज के आदेशानुसार अप्पर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन रुड़की पर अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज तथा थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर द्वारा लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए दिनांक 22/6 /2020 से 28/6/ 2020 तक नशा मुक्ति जागरूकता अभियान सप्ताह पुलिस परिवार द्वारा मनाया जा रहा है, इस दौरान लोगों से आग्रह किया गया कि नशे से दूर रहें तथा अपने परिवार तथा समाज के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें क्योंकि नशे की लत से परिवार टूट रहे हैं और शारीरिक तथा आर्थिक हानि हो रही है। इसके अतिरिक्त आग्रह किया गया कि रेलवे स्टेशन रुड़की इकबालपुर चिड़िया वाला ढंडेरा लंढौरा रोशनी लक्सर कैथल रायसी या ट्रेनों के माध्यम से रेलवे स्टेशन से होकर किसी भी व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थों या नशीली वस्तुएं चरस, स्मैक, अफीम इत्यादि का व्यापार किया जा रहा हो तो सूचना थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर के मोबाइल नंबर 94 1111 2923 पर तथा चौकी प्रभारी रुड़की जीआरपी के मोबाइल नंबर 9927 9942 86 पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा और नशे के खिलाफ इस अभियान में खुद के साथ-साथ और लोगों को भी ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर इन नंबर्स पर सूचना देने के लिए प्रेरित करें ताकि नसे के सौदागरों पर अंकुश लगाया जा सके।