MY BHARAT TIMES, HARIDWAR. उत्तराखंड पुलिस द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत आज दिनांक 25 जून 2020 को रेलवे पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व रेलवे अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर उपनिरीक्षक विनोद कुमार व अन्य जीआरपी कर्मचारी गणों द्वारा लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए बताया गया कि दिनांक 22 जून 2020 से दिनांक 28 जून 2020 तक नशा मुक्ति जागरूकता अभियान सप्ताह पुलिस परिवार द्वारा मनाया जा रहा है जिसमें लोगों से आग्रह किया गया कि वे स्वयं व अपने परिवार को नशे से दूर रखें तथा इसके लिए समाज को भी जागरूक करें । नशीले पदार्थों शराब, बीड़ी, सिगरेट ,तंबाकू ,गुटखा आदि का सेवन करने से नशा करने वाला व्यक्ति कैंसर व अन्य बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। नशा मुक्ति अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु पंपलेट भी वितरित किए गए। लोगों से यह भी आग्रह किया गया कि यदि हरिद्वार, ज्वालापुर आदि रेलवे स्टेशनों में ट्रेनों के माध्यम से किसी व्यक्ति के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व व्यापार करने की सूचना प्राप्त हो तो थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार के मोबाइल नंबर 94 1111 2922 पर सूचना दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।