MY BHARAT TIMES, 10 जून 2021, गोपेश्वर। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बैडमिंटन खिलाड़ियों को जल्द ही एक बडी सौगात मिलेगी। गोपेश्वर में पीजी काॅलेज के निकट अपर नेग्वाड के पास इंडोर बैंडमिंटन हाॅल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है और दशकों से खेल प्रेमियों की मुराद जल्द पूरी होने जा रही है। जनपद के कई खिलाडियों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मगर यहाँ पर खिलाडियों को बैडमिंटन जैसे खेलों में प्रशिक्षण की अच्छी सुविधा नहीं मिल पाती थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गत वर्ष ही जिला योजना मद से इंडोर बैंटमिंटन हाॅल बनाने की कवायद शुरू कर दी थी। जिला योजना में इस मद के लिए 47.87 लाख बजट का प्राविधान करते हुए जिलाधिकारी द्धारा खेल विभाग को बैडमिंटन हाॅल के निर्माण की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। राजस्व भूमि खेल विभाग को हस्तांतरित होते ही निर्माणदायी संस्था द्वारा यहाँ पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।