सोने-चांदी कीमतों में आई गिरावट, जाने क्या है रेट

MY BHARAT TIMES, नई दिल्ली, सोने एवं चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:15 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य (Gold Price) 68 रुपये यानी 0.14 फीसद की टूट के साथ 47,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव (Gold Rate) 94 रुपये यानी 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 47,851 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त में डिलिवरी वाले सोने का रेट 47,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 103 रुपये यानी 0.15 फीसद की टूट के साथ 70,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,473 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहे थे। इसी तरह सितंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 87 रुपये यानी 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 71,515 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 71,602 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का रेट (Gold Price in Global Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 0.10 डॉलर यानी 0.01 फीसद की तेजी के साथ 1,824.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का भाव 3.65 डॉलर यानी 0.20 फीसद की टूट के साथ 1,823.07 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in International Market)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *