माई भारत टाईम्स, हल्द्वानी। इस समय किसानों की गेहूँ की फसल पककर तैयार हो गई है, लेकिन मजदूर न मिलने के कारण किसानों के खेती वैसे ही खडी है। गेहूँ की कटाई के लिये लाॅकड़ाउन के चलते मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं। कुछ मजदूर तो अपने घर निकल गये हैं और कुछ लाॅकडाउन के चलते अपने घरों में ही बंद हैं। मोती नगर, बकुलिया ग्राम निवासी सुमित जोशी ने बताया कि इस समय जिनके घरों में ज्यादा लोग हैं, वह थोड़ा-थोड़ा करके फसल की कटाई कर रहे हैं, लेकिन जिनके यहाॅ कम लोग हैं, उन्हें मजदूरों का इंतजार है और जब तक लाॅकडाउन रहेगा मजदूर नहीं आ सकते हैं। हालांकि भारत सरकार की ओर से फसल की कटाई के लिये राहत देने की बात कही गयी है, लेकिन ज्यादातर मजदूर अपने घरों को लौट गये हैं, जो कि किसानों के लिये समस्या का कारण हैं। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन खुलने का इंतजार है और जैसे ही लाॅकडाउन खुलेगा किसान अपनी खेती संभालने का काम शुरू कर देगा।