MY BHARAT TIMES, ALMORA, फिट इंडिया मूवमेंट के अन्तर्गत देश के नागरिकों को फिट बनाते हुए उनके व्यवहार में बदलाव लाना है। इसका मुख्य उद्देश्य हर भारतीय के जीवन में फिटनेस को अनिवार्य हिस्सा बनाना है। जनपद अल्मोड़ा में श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा श्री वीर सिंह की मौजूदगी में पुलिस लाईन में अल्मोड़ा में पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों के परिवार के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय व जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की टीम डॉ० श्री अखिलेश, श्री जे०एस मनराल, श्री राजेन्द्र तिवारी, श्री दिवान सिंह विष्ट, श्री सौरभ जोशी, श्री नरेश सिंह, श्रीमती रीना बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में महिला थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा समय निकालकर अपने दिन की शुरुआत योग और व्यायाम के साथ की जा रही है। जिससे पुलिस कर्मी अपने दैनिक कर्तव्यो के साथ-साथ स्वयं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सके। चौखुटिया थाने के मासी चौकी प्रभारी के प्रयास से फिट इंडिया एवं कोविड-19 जागरूकता हेतु मासी से रानीखेत 55 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें मासी के युवाओं नवीन बिष्ट, जीवन रावत, जगत राणा और खुशाल राणा द्वारा प्रतिभाग किया गया।