टिहरी पुलिस की अपील – किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं के प्रसारण से बचें

MY BHARAT TIMES, 29 जुलाई 2021, टिहरी। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म, व्हाट्सएप ग्रुप में एक भ्रामक सूचना प्रसारित हो रही है, जिसमें नरेंद्रनगर क्षेत्र में पहाड़ से पत्थर गिरने पर 5 लोगों की हादसे में मृत्यु होने तथा दो अन्य बाइक सवारों के खाई में गिरने के बारे में बताया गया है। इस संबंध में जनपद टिहरी पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस प्रकार की कोई दुर्घटना वर्तमान में नरेंद्रनगर क्षेत्र में घटित नहीं हुई है। यह सूचना पूर्ण रूप से असत्य है, जिसका टिहरी पुलिस ने खंडन किया है।

टिहरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले व्यक्तियों को जनपद पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है, इस प्रकार से भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। टिहरी पुलिस ने सभी से अपील की है की जिम्मेदार नागरिक बनें और भ्रामक सूचनायें प्रसारित करने से बचें।

May be an image of outdoors and text that says "जय देवभूमी उतराखंड Rajinder Rajinder 11m नरेंद्र नगर में अभी अभी एक खतरनाक दुर्घत आदमी खत्म.... ओर एक बाडक सवार गिरे.. ...जिनका अभी तब दर्दनाक हादसा मिर मे गिरे भाई सकुश 8 mments साडा बापू जमादारर HR22C3628"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *