MY BHARAT TIMES, 15 फरवरी 2022, देहरादून। उत्तराखंड में मतदान समाप्त होने पर सोमवार देर शाम ईवीएम का जिला मुख्यालयों में आना शुरू हो गया। इन्हें त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच प्रत्याशियों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में सील कर स्ट्रांग रूम में रखा गया। यह क्रम अगले दो दिन तक जारी रहेगा। ये ईवीएम मतगणना तक 24 घंटे सीसी कैमरों की निगरानी में रहेंगी। निर्वाचन अधिकारी प्रतिदिन इनकी जांच करेंगे।
प्रदेश में मतदान के लिए 11697 बूथ बनाए गए हैं। इनमें मैदानी क्षेत्रों से लेकर 20 किमी पैदल दूरी तक के मतदेय स्थल शामिल हैं। शाम छह बजे तक जिन मतदेय स्थलों पर मतदान संपन्न हुआ, वहां से पोलिंग पार्टियों का ईवीएम वापस लेकर आना शुरू हो गया था। इन ईवीएम को संबंधित जिला मुख्यालय में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि जिन ईवीएम में मतदान हुआ है, उन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है।
स्ट्रांग रूम के बाहर पहला सुरक्षा चक्र सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का रहेगा। दूसरे चरण में राज्य की पीएसी (आर्म्ड पुलिस फोर्स) तैनात रहेगी और सबसे बाहर वाले तीसरे चक्र में सिविल पुलिस तैनात रहेगी। स्ट्रांग रूम के बाहर परिसर में टीवी लगाया जाएगा, जिसमें स्ट्रांग रूम की गतिविधियों का सजीव प्रसारण होता रहेगा। यहां प्रत्याशियों के एजेंट इन्हें देख सकेंगे। प्रतिदिन निर्वाचन अधिकारी दूसरे चक्र तक जाकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जांच करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि पोलिंग पार्टियों का देर रात से लेकर बुधवार तक आने का सिलसिला जारी रहेगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पूरी व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे।