पिथौरागढ़। एक शिक्षक की घिनौनी हरकत सामने आई। घर में घुसकर शिक्षक ने नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश की। 15 वर्षीय किशोरी से जब परिजनों ने पूछा तो उसने टीचर की सारी काली करतूतें बताई। घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अक्सर शिक्षक कंप्यूटर कक्ष में छेड़खानी करता था और प्राइवेट फोटो भेजने का दबाव बनाता रहता है।
वह अक्सर कंप्यूटर कक्ष में उसके साथ छेड़खानी करता रहता है। इसकी शिकायत किसी से करने पर उक्त व्यक्ति बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देता है। किशोरी ने बताया कि उक्त व्यक्ति व्हाट्सएप पर व्यक्तिगत फोटो भेजने के लिए दबाव बनाता है। नौ अगस्त को उसने कमरे में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।