शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने ली शिक्षा विभाग के सचिव और अधिकारियों की बैठक

MY BHARAT TIMES, 18 जुलाई 2021, देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने आज अपने देहरादून आवास में, प्रदेश में शिक्षा एवं शिक्षा व्यवस्था के उन्नयन हेतु प्रदेश शिक्षा विभाग के सचिव और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी और शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निम्नवत निर्देशित किया –

● अटल उत्कृष्ट विद्यालयों हेतु शीध्र नियमावली बनाकर स्क्रीनिंग में सम्मिलित हुए अध्यापकों की कॉउन्सिलिंग के संबंध में।
● अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पदों पर केंद्रीय विद्यालयों की भांति Walk-in-Interview द्वारा शिक्षकों की तैनाती के सम्बन्ध में।
● अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ अध्यापकों के नियमितीकरण के सम्बन्ध।
● सभी राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक के पदों को शीघ्र भरने के संबंध में।
● राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं कक्षा में भी प्रवेश परीक्षाएं कराने के संबंध में।
● राजीव अभिनव विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में समाहित करने के संबंध में।
● राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में सभी पदों को शीघ्र भरने के सम्बन्ध में।
● प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शीघ्र निःशुल्क पुस्तकें देने के सम्बन्ध में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *