लगातार हो रही बारिश से ढालवाला और चौदहबीघा में घरों से लेकर दुकानों के अंदर तक घुसा पानी

ऋषिकेश। सुबह हुई झमाझम बारिश से ढालवाला और चौदहबीघा में लोगों के घरों और दुकानों में भर गया। लोग दिन भर घरों में घुसे पानी को निकालते रहे। ढालवाला क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 चौहदबीघा में पांच नंबर वार्ड के कुछ क्षेत्रों में पानी भर गया। वहीं, बरसाती नाले के उफान पर आने से भी लोगाें को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई परिवारों का घर का सामान खराब हो गया। कई लोग अपने घरों का पानी निकालते रहे। रात को जिन घरों में पानी घुस गया था उन लोगों ने अपने घरों की बिजली बंद कर दी थी।

शुक्रवार सुबह नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला की टीम ने मौके पर पहुंचकर सिल्ट और मलबा हटाया। वहीं, ढालवाला में नाला आबादी की ओर न आएं इसके लिए पालिका प्रशासन ने वहां पर मलबा डालकर उसका रुख बदला। वहीं, चंद्रभागा नदी भी उफान पर है। इससे आसपास की कॉलोनियों में जलभराव का खतरा हो गया है। कॉलोनियों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *