उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने उत्तराखंड वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों एवं विश्वविद्यालय के भरसार परिसर में रिक्त पदों के संदर्भ में समीक्षा बैठक की

MY BHARAT TIMES, BHARSAR (PAURI GARHWAL), उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने आज उत्तराखंड वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों एवं विश्वविद्यालय के भरसार परिसर में रिक्त पदों के संदर्भ में समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न अधिकारियों को निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

●सचिव कृषि शिक्षा हरबंस चुग को विश्वविद्यालय से संबंधि निर्माण कार्यों एवं अन्य योजनाओं की अपने स्तर से भी समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
●बैठक में विश्वविद्यालय में शैक्षिणिक एवं शिक्षणोत्तर कार्मिकों के वर्षों से रिक्त पदों में से अधिष्ठाता, कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, प्रशासनिक अधिकारी आदि महत्वपूर्ण पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने के निर्देश शासन एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दिये।
● बैठक में विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन, कुलपति आवास,बालिका छात्रावास एवं सम्पर्क मार्ग सहित अतिथि गृह के संदर्भ में चर्चा की गई। इस दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम एवं ब्रिडकुल के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्यों की लागत बढ़ जाने के कारण योजनाएं पूर्ण नहीं हो पाई। जिनका रिवाइज स्टीमेट शासन को भेजा गया है।
●राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण चमोली में स्थित विश्वविद्यालय के औषधि एवं सघन पादप संस्थान के स्वीकृत रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने व संस्थान में शैक्षिणिक गविधियां शुरू करने के लिए निर्देशित किया,जिस पर विभागीय सचिव ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया।

बैठक में सचिव कृषि शिक्षा हरबंस चुग, कुलपति डाॅ. ए.के. कर्नाटक, अपर सचिव कृषि राजेंद्र सिंह निदेशक प्रसार डाॅ. चन्द्रेश्वर तिवारी, अनु सचिव कृषि विभाग विकास कुमार श्रीवास्तव, उप वित्त नियंत्रक विमल जुगरान, महाप्रबंधक (सिविल) ब्रिडकुल आर.पी. उनियाल, महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम सी.के. सकलानी, परियोजना प्रबंधक एस.के. मलिक, सी.पी. जुगरान, डी.सी. बहुगुणा, भाष्कर रावत, राहुल बिन्जोला सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *