दून पुलिस के पूर्व आरक्षी और वर्तमान में सीबीआई में तैनात सुरेंद्र वर्मा को उनके द्वारा अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए डीआईजी/एसएसपी देहरादून द्वारा सम्मानित किया गया

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. दून पुलिस के पूर्व आरक्षी सुरेन्द्र वर्मा ने 2001 से उत्तराखण्ड पुलिस में अपनी सेवा की शुरुआत की थी। उत्तराखंड पुलिस में 2002 से 2006 तक पौड़ी जनपद के विभिन्न थानों में रहे है। 2006 में पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय गढ़वाल परिक्षेत्र में संबद्ध हुए । 2008 से 2014 तक उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में अपनी सेवायें दी। इस समय सुरेंद्र वर्मा सीबीआई में तैनातहैं और अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाजसेवा भी कर रहे हैं। जब से लॉकडाउन शुरू हुवा है तब से सुरेंद्र वर्मा ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने एक किसान से मशीन किराये पर ली और फिर मशीन में अपने खर्चे से दवाई डालकर शहर के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइज कर रहे हैं । सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर उन्होंने इस कार्य को अपने हाथों में लिया था । अपनी निजी जिंदगी से कुछ विशेष कारणों के चलते उन्होंने समाज सेवा की प्रेरणा मिली। बचपन से माता-पिता के साथ रहकर सामाजिक जिम्मेदारी के लिए जागरूक रहे। उनके द्वारा किये गए इस कार्य के लिए देहरादून के डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने उनको सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *