MY BHARAT TIMES, 26 जनवरी 2022, ऊधमसिंह नगर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने पुलिस लाईन में मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस परेड की सलामी ली। उन्होने कहा कि गणतन्त्र लोकतन्त्र का एक अग्रणी स्वरूप है और इसकी आधारशिला है निर्वाचन। हमारा सौभग्य है कि आने वाले दिनों में 14 फरवरी को मतदान दिवस है। हम सबके लिए यह एक अवसर है कि हम सब गणतन्त्र को और मजबूत करें, और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
उन्होंने कहा कि जिन्होने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया है उन लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजली यही होगी कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा व कुशलता से करना होगा। यही हमारे देश के लिए सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण योगदान होगा।