जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

MY BHARAT TIMES, 02 जून 2021, चम्पावत(सू०वि०), जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु किये जा रहे वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग आदि के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सैम्पलिंग की धीमी गति पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० आर०पी० खण्डूरी को कड़े निर्देश दिये हैं कि सैंपलिंग में किसी प्रकार की कमी ना आये इसलिए लगातार सैंपलिंग करें। साथ ही 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के वैक्सीनेशन में तेजी लायें एवं सीएससी व पीएससी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर के माध्यम से वैक्सीन लगाई जाये तथा सैंपलिंग व वैक्सीनेशन की रियल टाइम डाटा एंट्री बिना किसी लापरवाही से करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने जनपद की सभी 21 सेशन साइट में कम से कम 50 सैम्पलिंग प्रतिदिन करने के साथ-साथ रियल टाइम डाटा एंट्री करने के कड़े निर्देश दिए। रियल टाइम डाटा एंट्री ना होने से डाटा मिस मैच होता है, जिस कारण जनपद की वास्तविक स्थिति का पता नही चलता हैं।

उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएचसी, पीएचसी के अलावा प्लानिंग के तहत उन स्थानों पर भी वैक्सीनेशन कैम्प लगायें जहाँ पर लोग आसानी से आ सकें। उन्होने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि जहाँ लोग वैक्सीन नही लगा रहे हैं उन क्षेत्रों को चिन्हित कर लोगों को जागरूक करते हुये वैक्सीन लगायें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन हेतु मोबाईल टीम को और बढ़ायें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक वैक्सीनेशन का कार्य किया जा सके। उन्होने कहा कि जिन स्थानों पर टीकाकरण कम हो रहा है, उन स्थानों पर टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही वैक्सीनेशन तथा सैंपलिंग के सम्बंध में प्रचार-प्रसार करें ताकि लोगों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। उन्होने कहा कि क्रय किये जाने वाले चिकित्सा यंत्रों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने सीएमओ को निर्देश देते हुये कहा कि आवश्यकता होने पर जिला योजना से 100 डी टाइप सिलेंडर क्रय कर लें। जिससे जनपद में मरीजों को कभी भी दिक्कतो का सामना ना करना पड़े।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में उन बच्चों को चिन्हित करें जिन्होंने इस महामारी में माता-पिता या किसी एक को खो दिया है। उन अनाथ बच्चों की सूची उपलब्ध करायें ताकि उनकी हर संभव सहायता की जा सके। जिलाधिकारी ने कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये बच्चों के ईलाज हेतु किये जा रहे तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी ली। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि जनपद में आइवरमैक्टिन टैबलेट बीएलओ के माध्यम से आम जनता में वितरित की जा रही है। साथ ही जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कोविड किट वितरित किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी रिचांशु शर्मा, एपीडी विमी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर०सी० पुरोहित, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीएस जंगपांगी, एसीएमओ डॉ० इंद्रजीत पांडेय, डॉ० श्वेता खर्कवाल, डीडीओ संतोष कुमार पन्त, डीपीआरओ सुरेश बेनी, डीपीओ पीएस बृजवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *