MY BHARAT TIMES, 17 जुलाई 2021, चम्पावत(सू.वि.)। जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला क्षय नियंत्रण समिति द्वारा जिला टीबी फोरम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे सीएमओ आर० पी० खण्डूरी द्वारा जिला क्षय नियंत्रण समिति द्वारा किए गए कार्यों तथा टीबी के संबंध में भारत सरकार द्वारा तय किए गए मानकों एवं गाइडलाइन का प्रस्तुतिकरण किया गया। उन्होंने कहा कि तय किए गए मानकों के अनुरूप जिले में टीबी पर नियंत्रण पाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं तथा इसमें हम उच्च लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ रहे हैं।
सीएमओ ने कहा कि भ्रांतियों को समाप्त कर तथा समुचित सावधानी बरतने से टीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस अवसर पर डॉक्टरों, ‘साथी’ एनजीओ के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे, जिसके उपरांत एडीएम त्रिलोक सिंह मरतोलिया ने डॉक्टरों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर, एडीएम श्री त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, सीएमओ राजेंद्र प्रसाद खण्डूरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० इंद्रजीत पांडे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, डॉ० श्वेता खरकवाल, डॉ० मनीष बिष्ट आदि मौजूद रहे।