MY BHARAT TIMES, 02 जून 2021, चम्पावत (सू०वि०), जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड (कैब) की बैठक जिला सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा यदि जनपद में दुर्भाग्यवश किसी दंपत्ति की मृत्यु कोरोना के कारण हो जाती है तथा उनके बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो ऐसे बच्चों के संरक्षण हेतु जनपद में बाल संरक्षण बाल कल्याण समिति प्रतिबद्ध है। अतः ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा आपदा कंट्रोल रूम में से किसी को भी शीघ्र प्रदान करें ताकि बाल संरक्षण सेवा योजना अंतर्गत अनाथ बच्चों को संरक्षण प्रदान किया जा सके। बैठक का संचालन सदस्य सचिव, समन्वयक चाइल्ड लाइन संतोषी द्वारा किया गया। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को चाइल्ड लाइन में आने वाली समस्या एवं चाइल्डलाइन द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया और बताया कि चाइल्डलाइन द्वारा विगत कोविड 19 में भी अनलॉक रहते हुए कार्य किया था। और वर्तमान में भी कोविड जागरुकता अभियान, मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण, खाद्य सामग्री वितरण आदि जारी है, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिती , पंचायत राज विभाग आदि सभी विभागों से अपेक्षा की अपने विभागीय बैठक, कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन 1098 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। स्पॉन्सरशिप योजना के क्रियान्वयन में आने वाली दिक्कतों मुख्य रूप से आय प्रमाण पत्र, संरक्षक आदि को सदन के सामने रखा, स्पॉन्सरशिप योजना के संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि अपने विभागों के माध्यम से चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में वाल पेंटिंग, बैनर व पोस्टर के माध्यम से 1098 नम्बर को प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। परिवहन निगम लोहाघाट को निर्देशित किया की परिवहन निगम की प्रत्येक बस में पोस्टर 1098 नम्बर अवश्य चस्पा होना चाहिए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में 1098 प्रदर्शित होने के साथ ही निजी स्कूल की बसों में 1098 अनिवार्य रूप से चस्पा होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज विभाग आदि को निर्देशित किया कि प्रत्येक हॉस्पिटल, ए. एन. एम. केन्द्र, पंचायत घर, धार्मिक स्थानों आदि सभी जगह 1098 अवस्य रूप से प्रदर्शित करें।
रीड्स संस्था द्वारा बनबसा के पुनर्वास केन्द्र के संचालन में आ रही वित्तीय समस्या को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि समिति का गठन कर निरीक्षण आख्या प्रेषित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, सीएमओ डॉ. आर.पी. खंडूरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर. सी. पुरोहित, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर. एस. सामंत, श्रम अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, पुलिस विभाग से मीनाक्षी नौटियाल, बाल कल्याण समिति से बंशीधर फुलारा, विमला बोरा, शान्ति अधिकारी, गीतांजलि सेवा समिती से सतीश पांडेय, परिवहन निगम के मंजुल कुमार, चाइल्ड लाईन के प्रकाश चन्द्र, अर्चना लोहनी, ललिता बोहरा, मीरा रावत, सीमा देवी, शैलजा गड़कोटी आदि उपस्थित रहे।