जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज कलेक्ट्रेट सभागर में मंडी समिति, आरएफसी, एआर को-ऑपरेटिव, किसान व राईस मिलर्स एवं उप जिलाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली

MY BHARAT TIMES, बुधवार, 14 अक्टूबर 2020, ऊधमसिंह नगर
(सू०वि०), जनपद में किसानो द्वारा धान क्रय में विभिन्न समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज कलेक्ट्रेट सभागर में मंडी समिति, आरएफसी, एआर को-ऑपरेटिव, किसान व राईस मिलर्स एवं उप जिलाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि सरकार व प्रशासन की मंशा है कि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों का समय पर भुगतान किया जाय। बैठक में किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि 18 प्रतिशत नमी वाले धान को लेने में भी हीला-हवाली की जाती है जिससे किसानो को परेशानी का सामना करना पडता है। जिस पर जिलाधिकारी महोदया ने सम्बन्धित अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि यदि इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होंगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि किसान व राईस मिलर्स की जो भी समस्यायें उत्पन्न हो रही हैं वे सम्बन्धित अधिकारी को अवगत कराये ताकि व्यवस्था को परदर्शी बनाया जा सकें। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे धान क्रय केन्द्रों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करें ताकि छोटी-मोटी समास्याओं का समय पर निस्तारण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *