जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 रोकथाम से जुड़े अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

May be an image of one or more people, people standing and people sitting

MY BHARAT TIMES, UDHAMSINGH NAGAR, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु किये जा रहे वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग आदि के सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य से जुडे अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फ्रेन्सिगं के माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० डीएस पंचपाल को निर्देश दिये हैं कि 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के वैक्सीनेशन में तेजी लाये एवं कैम्प लगने से पूर्व जिन स्थानों पर वैक्सीनेश हेतु टीम भेजी जा रही है उन स्थानों का पहले रोस्टर तैयार कर शोसल, प्रिंट मीडिया एवं पोस्टर वैनर के माध्यम से तिथि व स्थान का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करे ताकि लोगों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि जहाँ लोग वैक्सीन नही लगा रहे हैं, उन क्षेत्रों को चिन्हित कर लोगों को जागरूक करते हुये वैक्सीन लगायें व मोबाईल टीम को और बढाये ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक वैक्सीनेशन का कार्य किया जा सकें। उन्होंने कहा कि जिन विकास खण्डों में वैक्सीनेशन सेंटर कम है वहाँ सेंटर को बढाना सुनिश्चित करें व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 08 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, सीएमओ व सम्बन्धित एमओआईसी स्थानीय स्तर पर स्वंय व जनप्रतिनिधियों का ऑडियो/विडियो संन्देश जारी कर लोागों को जागरूक करें। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्लाॅक स्तर के 45 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *