MY BHARAT TIMES, CHAMOLI, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आज वर्चुअल माध्यम से नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए शहरी विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर संचालित कार्यो की गहन समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी द्धारा सभी नगर पालिकाओं से उनकी आवश्यकताओं के संबध में विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की गई तथा नगर पालिका गोपेश्वर में सिटी बस हेतु 16.8 लाख, पीपलकोटी में कूडा वाहन हेतु 9.0 लाख तथा बद्रीनाथ में सामग्री वाहन एवं पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु 11.75 लाख धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही नगर पंचायत गैरसैण को फॉगिंग मशीन की भी स्वीकृत प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने स्वीकृत वाहनों आदि को अतिशीघ्र खरीद करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त भी किसी निकाय की कोई अन्य आवश्यकता हो तो प्रशासन को अतिशीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि निकाय क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन करते हुए सभी नगर क्षेत्रों को डस्टबिन फ्री करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्रों में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने नगर निकायों में वेस्ट टू वण्डर पार्क का निर्माण कराने, पार्कों मे बच्चों के लिए झूले, चरखी, बैंच आदि लगाकर पार्कों का सौन्दर्यीकरण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए निकाय क्षेत्रों में नियमित सेनेटाइजेशन, फाॅगिंग एवं साफ सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी वार्डो को अतिरिक्त मेडिकल किट दी गई है। यदि वार्ड में किसी भी व्यक्ति को मेडिकल किट की आवश्यकता हो तो तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।