जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य समिति की बैठक

MY BHARAT TIMES, 25 जुलाई 2021,चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई। साथ ही जनपद में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर भी गहनता से समीक्षा की गई। इस दौरान क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सफलतापूर्वक चिकित्सा कोर्स पूरा करने पर ठीक हुए लोगों को भी सम्मानित किया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बच्चों को थर्ड वेब से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को माइक्रो न्यूट्रिएंट्स किट तैयार करते हुए जल्द से जल्द हर ब्लाक में वितरण शुरू करा दिया जाय ताकि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ सके। साथ ही थर्ड वेब से बचने के लिए जो भी दवाईयां, उपकरण एवं अन्य सामान की खरीद की जानी है उसका तत्काल आॅर्डर करने के भी निर्देश दिए। कोविड टेस्टिंग व वैक्सीनेशन कार्यो की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर यदि कोई होटल व्यवसायी, वाहन चालक एवं चारधाम यात्रा से जुड़े अन्य लोग वैक्सीनेशन से छूट गए हो तो उनका भी जल्द से जल्द वैक्सीनेशन किया जाए।

इस सम्बन्ध में सीएमओ केके अग्रवाल द्वारा अवगत कराया कि कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत बच्चों के लिए 101 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किए गए है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलाकर 373 अतिरिक्त बेड तैयार किए गए है। 45 प्लस में 101.2 प्रतिशत तथा 18 प्लस में 54.8 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। यात्रामार्ग पर छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया जा रहा है।

क्षय रोग निवारण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि इस वर्ष 2021 जुलाई तक जिले में 192 क्षय रोगी चिन्हित किए गए थे जिनका उपचार किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश क्षय रोगी 6 माह का कोर्स पूरा करने के बाद अब स्वस्थ्य हो गए है। कहा कि क्षय रोग का उपचार कराने वाले मरीजों को हर महीने पोषण भत्ता के रूप में 500 रुपये दिया जाता है। साथ ही योजना के तहत क्षय रोगियों के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को भी 500 रुपये की धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाता है। बैठक में सीएमओ केके अग्रवाल, सीएमएस डॉ. जीएस राणा, एसीएमओ डॉ. उमा रावत, डीपीओ संदीप कुमार, डीईओ नरेश कुमार हल्दयानी, डीएसडब्लूओ टीआर मलेठा, ईओ अनिल पंत, हिमाद संस्था के सचिव उमा शंकर बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *