MY BHARAT TIMES, CHAMOLI, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनपद के महिला बेस चिकित्सालय सिमली में जल्द ही इंटेंसिव केयर यून्निट और आक्सीजन प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की ओर से यहाॅ पर 5 बेड का आईसीयू और 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाएगा। रेल निगम ने डीबीएल कंपनी को आईसीयू बेड और ऑक्सीजन प्लांट लगाने की जिम्मेदारी दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि आईसीयू बेड और ऑक्सीजन प्लांट लगने से सीमांत जनपद को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी जल्द आँक्सीजन प्लांट स्थापित किए जायेंगे। सीएचसी चमोली में NTPC द्धारा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए शीघ्र आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में डीबीएल कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 5 आईसीयू बेड और आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए जरूरी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अगले 10 दिनों में आईसीयू बेड तथा 45 दिनों में आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। बैठक में सीएमओ डॉ० एमएस खाती, एसीएमओ डॉ० उमा रावत, आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता अला दिया, एई, एलपी भट्ट, डीबीएल कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक कपूर, प्लानिंग मैनेजर सचिन एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।