जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक ने कोविड केयर सेंटर सिमली, कालेश्वर तथा गौचर सीमा पर स्थापित बैरियर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

May be an image of 2 people, people standing and indoorMY BHARAT TIMES, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने आज कोविड केयर सेंटर सिमली, कालेश्वर तथा गौचर सीमा पर स्थापित बैरियर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले जिन व्यक्तियों के पास कोविड नेगेटिव रिपोर्ट नही है उन सभी का बैरियर पर एंटिजन टेस्ट कर पूरा रिकाॅर्ड रखना सुनिश्चित करें और जिन लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिल रही है उनको होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में भर्ती करें। जिलाधिकारी ने महिला बेस चिकित्सालय सिमली तथा जीएमवीएन कालेश्वर में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। कोविड केयर सेंटर सिमली में आइसोलेशन वार्डो का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने मरीजों के ईलाज के लिए एसओपी के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये।

May be an image of one or more people, people standing and indoorसिमली अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा इसके लिए आवश्यक धनराशि भी प्रदान की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेण्डर, पीपीई किट, मास्क, सेनेटाजर, औषधि एवं मरीजों के खानपान, शौंचालय आदि व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में मरीजों को समुचित सुरक्षा मिले एवं पौष्टिक आहार मिले इसके लिए मेन्यू तैयार किया जाए और इसके अनुसार ही भोजन व्यवस्था की जाए। सिमली अस्पताल में कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए 40 बैड तैयार किए गए हैं, जिसमें 15 ऑक्सीजन बैड शामिल हैं। वहीँ जीएमवीएन कालेश्वर में 32 बैड की व्यवस्था की गई है।