जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन/मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

May be an image of 1 person, standing, sitting and indoor

MY BHARAT TIMES, 16 जनवरी 2022, काशीपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने उदयराज हिन्दू इण्टर काॅलेज काशीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादन हेतु पीठासीन/मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण के कार्यक्रम में पहुँचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन/मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी श्री पन्त ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी मतदान कार्मिक सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिक अपने-अपने आचरण को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं राजनीतिक पार्टी व व्यक्ति विशेष से तटस्थ बनाना सुनिश्चित करें।

May be an image of 3 people, people sitting, people standing and indoor

उन्होंने सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जा रही सभी बारीकियों को गहनता से आत्मसात करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या या जिज्ञासा हो तो उसका भी समाधान करायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, यदि किसी नियम या विषय पर कोई समस्या हो तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *