जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने जनपद चंपावत के फूंगर गाँव में गेहूँ की क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया

MY BHARAT TIMES, 18 मई 2021, चम्पावत (सू०वि०), जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने आज जनपद चंपावत के फूंगर गाँव में गेहूँ की क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। राजस्व एवं कृषि सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित क्रॉप कटिंग प्रयोग में खेत नंबर 6275 एवं 6276 में 30 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर उपज का अनुमान लगाया गया। प्रथम प्लॉट में 3.165 किलो एवं दूसरे प्लॉट में 8.065 किलो गेहूं की बालियाँ प्राप्त हुई। वर्षा ना होने के कारण सूखे से गेहूँ की फसल को 60 से 70 प्रतिशत नुकसान का आंकलन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्रॉप कटिंग प्रयोग की रिपोर्टिंग सीसीई एग्री मोबाइल ऐप से कर उत्तराखंड शासन को प्रेषित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार चंपावत ज्योति धपवाल, राजस्व उपनिरीक्षक मोहित मेहता, राजीव मेहरा, नीरज कुमार एवं कृषि बीमा प्रतिनिधि किशोर पांडे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *