जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई

  • जिलाधिकारी ने कहा, आज से 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों का आगामी 01 मई से वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
  • 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए अपने मोबाईल फोन के माध्यम से भी अपना पंजीकरण www.cowin.gov.in में कर सकते हैं।

MY BHARAT TIMES, 28 अप्रैल 2021, चम्पावत (सू०वि०), जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए तथा उसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में आने वाले सभी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सैंपलिंग व होम आइसोलेशन सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया कि आज से 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों का आगामी 01 मई से वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जिसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए अपने मोबाईल फोन के माध्यम से भी अपना पंजीकरण www.cowin.gov.in में कर सकते हैं।

उन्होंने कहा इसको सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता फैलायें। वाहनों में आडियो क्लिप के माध्यम से गाँव-गाँव जाकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोराना संक्रमण के मामले जनपद में लगातार तेजी से बढ रहें हैं, इसलिए जनपद में आने वाले सभी व्यक्तियों का पूर्ण डाटा तैयार करते हुए उनकी अनिवार्य रूप से सैंपलिंग कराये। गाँव में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाये तथा उसे अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन किया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर०पी० खण्डूरी को निर्देश दिए कि संक्रमित लोगों से डॉक्टर स्वयं बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें।

किसी भी प्रकार की आपातकाल की स्थिति के लिए एम्बुलेंस तैयार रखें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पोर्टल पर रियल टाइम डेटा अनिवार्य रूप से अपडेट करें। वैक्सीनेशन सेंटरों में पंजीकरण कराने हेतु अतिरिक्त डाटा एंट्री ऑपरेटरों की तैनाती की जाय। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा आई०ई०सी० के माध्यम से पोस्टर, बैनर, बसों में, गैस से स्टिकर लगाकर व पम्पलेट के माध्यम से जन जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चलायें। उन्होंने बैंको, पोस्ट ऑफिसों व बस स्टैंडों में 24 घण्टे ऑडियो क्लिप चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतू एप इंस्टाल करने के लिए लोगो को जागरूक करें। ताकि इससे लोगो को संक्रमितों की जानकारी मिल सके। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपनी दायित्वों का निवर्हन सजगता एवं सर्तकता के साथ करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें।

बैठक मे अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, परियोजना निदेशक हेमंती गुंज्याल, उपजिलाधिकारी चंपावत अनिल गर्ब्याल, सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पन्त, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोहरा, सहायक मुख्य चिकित्साधिकाारी डॉ० इन्द्रजीत पांडे, डॉ० श्वेता खर्कवाल, मुख्य कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बेनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे सहित अधिकारी व डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।