MY BHARAT TIMES, RUDRAPUR, देश का 72वॉ गणतन्त्र दिवस जनपदभर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट एवं पुलिस लाईन में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारेाहण किया तथा राष्ट्रगान के उपरान्त उपस्थित लोगों को संविधान की प्रतिज्ञा दिलाई। पुलिस लाईन में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया व पुलिस परेड की सलामी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को नमन किया। इस अवसर पर उन्होेने नागरिको से उन्नत राष्ट्र के निर्माण हेतु आपसी तालमेल के साथ पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होने कहा, प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारो के साथ ही कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करना होगा ताकि राष्ट्र उन्नति की ओर तेजी से अग्रसर हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा हमारे देश के संविधान को बनाते समय हर बात का ध्यान रखा गया है। उन्होने कहा, 60 देशों के संविधान का अध्ययन करते हुए भारत का संविधान बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा हम सब सौभाग्यशाली है जो हम आजाद देश मे पैदा हुए हैं। उन्होने कहा हम सभी को केवल आज के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि देश के भविष्य के बारे में सोचकर कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि समय, व्यक्ति की गरिमा, विश्व बन्धुत्व, सर्व धर्म समभाव, धर्म निरपेक्षता गणतंत्र का मूलमंत्र है। अपने गणतंत्र को बरकरार रखने के लिये अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन करने के साथ आने वाली पीढी के लिए भी सुनहरे भविष्य का निर्माण करना भी हमारा कर्वव्य है।
इस अवसर पर परेड के साथ-साथ विभिन्न विकास विभागो द्वारा झांकियो का प्रर्दशन किया गया। जिलाधिकारी ने परेड से संबंधित सभी कमांडरों का परिचय प्राप्त किया। तदोपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।