गुजरात के सूरत से काठगोदाम रेलवे स्टेशन के लिए चली विशेष ट्रेन रात्रि 9:55 पर पहुंचेगी,जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की टीम के साथ किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

MY BHARAT TIMES, HALDWANI. इस समय उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड के दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को वापस लाया जा रहा है। आज गुजरात के सूरत से लगभग 1200 प्रवासियों को वापस लाया जा रहा है। आज रात्रि 9:55 बजे काठगोदाम के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से ये लोग पहुँच जायेंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की टीम के साथ आज काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व एसएसपी ने सुरक्षा व अन्य सभी प्रकार के इंतजामों की जाँच की । उन्होंने कहा कि यात्रियों के आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का हर सूरत में पालन होना चाहिए। उनहोंने यात्रियों के बाहर निकलने के मार्ग का भी जायाजा लिया। इसके बाद यात्रियों के मेडिकल और उनके घरों की रवानगी के लिए वाहनों के इंतजामात का भी निरक्षण किया। सूरत में फंसे प्रवासियों में से सबसे ज्यादा 462 हल्द्वानी के लोग हैं। वहीं अल्मोड़ा के 119,बागेश्वर के 291,चंपावत के 6,नैनीताल के 48, रानाखेत के 4 और उधमसिंह नगर के 16 लोग शामिल हैं। इनके अलावा कुछ और लोगों के होने की संभावना भी है। उन्हें भी जाँच के बाद आगे उनके गंतव्य या फिर क्वारंटीन सेंटर के लिए भेजा जायेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने रविवार देर शाम कैंप कार्यालयों में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मंडलीय रेल प्रबंधक से कहा कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पेयजल आपूर्ति, पर्याप्त रेलवे पुलिस बल की तैनाती, रेलवे स्टेशन पर लाइट की व्यवस्था, साफ शौचालय, घोषणा के लिए माइक सेट, स्टेशन में प्रवेश और निकासी स्थानों पर रेलवे पुलिस बल की तैनाती करेंगे। जिससे किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन व्यवस्था, बसों को भेजने की व्यवस्था आदि की योजना बनाई गई है। यहाँ पर पहुँचने वाले यात्रियों के लिए बसों का इंतजाम भी किया गया है, स्वस्थ्य जाँच के बाद इन बसों से लोगों को क्वारंटीन सेंटर और उनके गंतव्य स्थानों के लिए भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *