MY BHARAT TIMES, UDHAMSINGH NAGAR, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में शैक्षिक सत्र 2020- 21 के प्रभावी संचालन के संबंध में जिला स्तरीय एकलव्य संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा इस योजना का लाभ उन दूर-दराज के अनुसूचित जनजाति के बच्चों को मिलना चाहिए जो इसके असली हकदार हैं । उन्होंने कहा कि आज भी दूर-दराज के कई बच्चे शिक्षा से वंचित हैं, उन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा प्रयास होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना एक उपयोगी योजना है, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संबंध में बेहतर से बेहतर प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की जानकारी मिल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल में जो भी सामग्री की खरीदारी की जाएगी वह नियमावली के अंतर्गत करें। उन्होंने कहा कि स्कूल में अग्नि सुरक्षा,फर्नीचर, भोजन व्यवस्था, शौचालय,पानी आदि की समुचित व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।