MY BHARAT TIMES, UDHAMSINGH NAGAR, नवरात्री, दशहरा, दीपावली एवं ईद ए मिलाद/मिलाद उल नवी, बारावफात जैसे धार्मिक त्यौहारोेें/आयोजनो के चलते धार्मिक स्थलों, बाजारों पार्को, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलो, माॅल्स एवं सार्वजनिक परिवहनों में अत्यधिक भीड़ भाड़ होने की सम्भावनाओं को मद्देनजर रखतें हुए जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरते जाने के निर्देश जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, स्थानीय निकाय एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये उन्होने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं नियमित रूप से अपने हाथों को धोएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मुख्यमंत्री के आहवान ‘‘जब तक दवाई नही, तब तक ढिलाई नही‘‘ के सन्देश के प्रति जागरूक रहकर अपना व्यवहार बदलकर कोरोना से लड़ना है, और इस वैश्विक महामारी को हराना है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी महोदया ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में त्यौहारों के दृष्टिगत व्यापारियों, स्टॉक होल्डर्स, होटल, रैस्टोरेन्ट संचालकों से निरन्तर सम्पर्क बनाते हुए मास्क एवं 02 गज की दूरी का पालन करायें। उन्होनें सभी कार्यालयध्यक्षों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु पोस्टर, पम्पलेट, ब्राउशर, दीवार लेखन, डुगडुगी व लाउडस्पीकर के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने को कहा।