MY BHARAT TIMES, UDHAM SINGH NAGAR, उत्तराखण्ड से दूसरे राज्यो के लिये 30 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे बस सेवा को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सार्वजनिक परिवहन के संचालन सम्बन्धी मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) के निर्धारण के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम रूद्रपुर, काशीपुर व काठगोदाम, एआरटीओ रूद्रपुर के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बसों का संचालन करते समय कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये बसों के संचालन से पूर्व एवं अन्त में बसों को अच्छी तरह से सैनेटाइज करना सुनिश्चित करें, बसें जगह-जगह नही रुकेंगी निर्धारित स्टॉपेज पर ही रुकेंगी। अन्तरराज्यीय व अन्तरजनपदीय यात्रा के दौरान सभी के लिये मास्क या फेस कवर पहनना आवश्यक होगा। थर्मल स्कैनिंग के दौरान यदि किसी यात्री में कोविड के लक्षण मिलते है तो वाहन चालक उसकी सूचना निकटतम थाने व स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करना सुनिश्चित करें एवं सीएमओ को भी निर्देश दिये कि एक टीम बनाये ताकि कही से भी किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण की सूचना मिलने पर टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को समय पर ईलाज मुहैया कराया जा सकें।