MY BHARAT TIMES, 3 जुलाई 2021, ऊधमसिंह नगर। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ की बैठक अयोजित की गई, जिसमें वसूली, चकबन्दी, भू-राजस्व, सिंचाई पर वसूली, विविध देय, राज्य कर, स्टाॅम्प, तालाब पुर्नजिवित आदि विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुऐ कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु एसडीएम, पुलिस व खनन विभाग को संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देश दिए व नियमित रूप से स्टोन क्रेसरों पर छापेमारी इत्यादि की कार्यवाही सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि कोर्ट के लम्बित वादों का अभियान चलाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने तहसीलदारों को कडे निर्देश दिये कि नामान्त्रण के कार्यो को समय से पूर्ण करें अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि अभिलेखों का रख रखाव अच्छे से करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान जिला आबकारी अधिकारी द्वारा छापेमारी व कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर फटकार लगाते हुये कडे निर्देश दिये कि कार्यशैली में सुधार लायें अन्यथा आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन कार्डाे का भली भांति सत्यापन कर पात्र व्यक्तियों को पोर्टल पर तत्काल अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि राशन कार्ड सत्यापन के उपरांत जो अपात्र पाये जाते हैं, उनका राशन कार्ड तत्काल निरस्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत जहाँ पर विवादित मामले संज्ञान में आ रहे हैं, उनका कैम्प लगाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।