MY BHARAT TIMES, UDHAMSINGH NAGAR, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। डीजीएफटी का प्रतिनिधित्व करते हुए डिप्टी डायरेक्टर भारत सरकार अमित शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्यात योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने महाप्रबंधक उद्योग चंचल बोरा को निर्देश दिए कि जनपद में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति द्वारा जनपद को डिस्ट्रीक एक्सपोर्ट हब बनाये जाने के लिए लगातार सम्बन्धित विभाग एवं औद्योगिक इकाईयों से समन्व्य स्थापित करते हुए कार्य किये जायें, उन्होने कहा कि प्रत्येक माह में एक बार उक्त विषय पर बैठक अवश्य की जाये ताकि जनपद को डिस्ट्रीक एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए कार्य में और तेजी लाई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑटोमोबाइल, कृषि, पैकेजिंग मेटेरियल आदि प्रत्येक क्षेत्र में सब कमेटी बनाई जाए, जिससे कार्य में और तीव्रता आ सके। उन्होंने कहा कि जनपद में कृषि क्षेत्र में उत्पादन अच्छा है, यदि हम सब मिलकर इस पर और बेहतर कार्य करें तो निश्चित रूप में जनपद को विश्व स्तर पर एक नयी पहचान मिलेगी।