MY BHARAT TIMES, 23 जनवरी 2022, देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शनिवार को जिला सभागार में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं की बैठक लेते हुए विकास निधि अवस्थापना एवं अनटाइड फंड के अन्तर्गत पूर्व में स्वीकृति विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि संचालित कार्यो को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें।
विकास योजनाओं की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगाते हुए स्वीकृत योजनाओं को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कहा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने विकास निधि अवस्थापना के अन्तर्गत संचालित चन्द चौराहा में घण्टाघर व डांट पुलिया से मटियानी आरा मशीन रोड पर बहुमंजिला पार्किंग निर्माण तथा शहीद स्मारक उल्का देवी मंदिर, पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के स्मारक, लंदन फोर्ट, रोडवेज चौराहा और सिल्थाम चौराहा का सौंदर्यीकरण कार्यो के अलावा अनटाइड फंड के अन्तर्गत 1.84 करोड़ की स्वीकृत विविध योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। साथ ही सडकों के निर्माण हेतु पीएमजीएसवाई को निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल सहित कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन, ब्रिडकुल, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, पेयजल निर्माण, ग्रामीण निर्माण, नगर पालिका एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।