जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस को मनाये जाने के सम्बन्ध में विकास भवन में आयोजित हुई बैठक

MY BHARAT TIMES, PITHORAGARH, जिलाधिकारी डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस को मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आज विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के संबंध में कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा, हालांकि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का पूर्ण अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया कि आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 9ः00 बजे सभी कार्यालयों में तथा 9:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण किया जायेगा। इसमें सामाजिक दूरी, मास्क पहनना व सेनिटाईजेशन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने कार्यालय में ध्वजारोहण के समय सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग अवश्य करेंगे। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 अंतर्गत उनके विभागों में जिन कार्मिकों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है, उन्हें इस अवसर पर अपने कार्यालय में सम्मानित किया जाय। साथ ही जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे उनकी फोटो व वीडियोग्राफी के साथ ही डॉक्युमेंटेशन भी आवश्यकीय होगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष क्रासकंट्री, विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम, बड़ी सभा, प्रभातफेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत 15 अगस्त की महत्ता के बारे में उपस्थित कार्मिकों आदि को जानकारी देने के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी अवश्य दें। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए आशीष पुनेठा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० विद्यासागर कापड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी आर० एस० वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ए० के० गुंसाई, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *