जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यधार झील का स्थलीय निरीक्षण

MY BHARAT TIMES, 14 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.), मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यधार झील का स्थलीय निरीक्षण आज जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता  सिंचाई द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि चिर प्रतीक्षित सूर्यधार झील से क्षेत्र के 18 गाँव के लोगों को पेयजल सुविधा के साथ ही सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी तथा इस महत्वाकांक्षी योजनाओं से लगभग 35 से 40 हजार की आबादी लाभान्वित होंगी।जिलाधिकारी को सूर्यधार झील के मैपिंग, टेस्टिंग, निर्माण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से सूर्यधार झील का निर्माण कार्य शुरू किया गया, जो अब निर्माण अंतिम चरण में है। इस झील के निर्माण में 50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत  हुई है, जिसके सापेक्ष अभी तक 40 करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त हुई है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सूर्यधार झील के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सिंचाई व पेयजल सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने झील निर्माण में तेजी लाने के प्रयास करने पर बल देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट को तत्परता से समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाय। सूर्यधार झील निर्माण से एक ओर जहाँ क्षेत्रीय वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सकेगा, वहीं दूसरी और सिंचाई सुविधाएं मिलने से क्षेत्र के काश्तकारों को खेती उत्पादन में लाभ मिलेगा। सूर्यधार झील के स्थलीय निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री करन बोहरा, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश  वरूण चौधरी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार, अधिशासी अभियंता सिंचाई डी० के० सिंह, तहसीलदार सूरवीर सिंह राणा समेत झील निर्माण में सहयोग कर रहे अभियंता एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *