MY BHARAT TIMES, सोमवार, 13 अप्रैल, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्य आपदा मोचन निधि मद से राहत सहायता राशि जनपद की समस्त तहसीलों को 5 – 5 लाख रू०, कुल 35 लाख रू० की धनराशि लाभार्थियों को वितरण हेतु प्रेषित कर दी गयी है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि Disaster Management Act-2005 एवं The Epidemic Disease Act-1987 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत वर्तमान में दून चिकित्सालय को कोविड-19 हेतु अस्पताल बनाये जाने के फलस्वरूप सामान्य प्रसव वाली महिलाओं को गाँधी शताब्दी एवं कोरोनेशन चिकित्सालय देहराूदन में सन्दर्भित करने के निर्देश दिये तथा प्रसव सम्बन्धी जटिल मामलों को महन्त इन्दिरेश अस्पताल देहरादून में भेजा जाय एवं वहाँ उपचार सुनिश्चित किया जाय। ऐसे प्रसव जो कोविड-19 के संदिग्ध हों का उपचार दून चिकित्सालय देहरादून में किया जाता रहेगा।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, गोयल स्वीटशाॅप, वेलनेस, सिद्धार्थ एजुकेशनल ग्रुप, होटल साॅलिटियर, दून फ्री फूड, महादेव एसोसिएट्स, एल्थम बेकरी, केतन आनन्द, गीता राम जयसवाल जी डी.एल. रोड चौक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, शिल्पा प्रोडक्शन सुभाषनगर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद में कुल 5770 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 20 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाह नगर में 1600, इन्दिरा नगर चैकी में 200, थाना पटेलनगर में 600, रेनबसेरा लालपुल में 100, पटेलनगर चैकी में 300, नवादा में 55, परेडग्राउण्ड में 60, बाईपास चैकी में 150, बंजारावाला में 110, नगर निगम में 180, कारगी काली माता मन्दिर में 135, चन्दरनगर में 220, कांवली बस्ती में 100, लक्खीबाग चौकी में 50, चन्द्रबनी में 100, चैयला में 24, किद्दुवाला में 40, बालावाला में 150, ब्रह्मपुरी में 80, नत्थनपुर में 30, छः नम्बर पुलिया में 10, इंजीनियर एन्कलेव में 30, थाना रायपुर में 200, जाखन में 15, धारा चौकी में 100, सीमाद्वार में 60, आईएसबीटी चैक 50, व्यक्तियों को भोजन के पैकैट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन देहरादून को ऑनलाइन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए उज्जवल शिखर जन कल्याण समिति द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट, डाॅ दुर्गाप्रसाद चन्द्रबनी 5 अन्नपूर्णा किट, एलमुनाई एसोसिएशन डीआईटी यूनिवर्सिटी तपोवन रोड 5 अन्नपूर्णा किट, नेशनल ऐसोसिएशन फाॅर पैरेन्टस एण्ड स्टूडेन्टस राईटस तपोवन रोड द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में कुल 20 उपलब्ध कराई गयी। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1025 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, थाना नेहरू कालोनी में 200, थाना डालनवाला में 200, थाना कोतवाली में 150, थाना क्लेमेन्टाउन में 200, थाना रायपुर में 200, थाना प्रेमनगर में 35, थाना बसन्त विहार में 40 अन्नपूर्णा किट एवं 410 सैनिटाईजर वितरित किये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1313 निराश्रित पशुओं जिसमें 882 श्वान, 431 गौवंश पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 26 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 3, राशन हेतु 20 एवं मेडिकल सहायता हेतु 03 काॅल प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट (2 किलो आलू एवं आधा किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद के मोहकमपुर एवं हर्रावाला में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू० 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 65.50 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। इसी प्रकार भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री सहित, पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिह कालोनी में 50 तथा लक्खीबाग में 26 घरेलू गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 10 व्यापारी/दुकानदारों के चालान किये गये। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु दी गयी अनुमति के क्रम में आज जनपद में विभिन्न बैंकों से 2312 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया है कि बैंक प्रतिनिधि मोबाईल एटीएम के साथ जन सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे। कल 14 अप्रैल 2020 मोबाईल एटीएम वैन केशव बस्ती डोईवाला में जनमानस हेतु उपलब्ध रहेगी।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के आज कुल 66 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी डाॅ० ए.के. फिर्मल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के 41 एवं महिला चिकित्सालय के 25 कार्मिक शामिल है।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर चुगे गये हैं जिनमें आज 13 अप्रैल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर, श्री रवि कुमार गुप्ता, वेलनेस विंग्स प्रा०लि० देहरादून तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर, श्री महेन्द्र सिंह भण्डारी, जनसम्पर्क अधिकारी/इंचार्ज रेडियोलाॅजी, दून मेडिकल कोलेज एवं हास्पिटल देहरादून को चुना गया है। जनपद देहरादून से माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में आज सहायता राशि प्रदान करने पर श्री प्रमोद कलानी, अध्यक्ष Drug Manufacturers Association, Uttarakahand, देहरादून को कोरोना वारियर चुना गया है।
आज के कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री रवि कुमार गुप्ता
निदेशक, वेलनेस विंग्स प्रा0लि0, देहरादून
जिला प्रशासन को निर्धन परिवारों के लिए भोजन पैकेट उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान किया।
आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री महेन्द्र सिंह भण्डारी,
जन सम्पर्क अधिकारी/इंचार्ज रेडियालाॅजी दून मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल देहरादून।
लाॅक डाउन अवधि में चिकित्सालय में मरीजों को समुचित सहयोग प्रदान कर रहे है।
आज के कोरोना वाॅरियर (मुख्यमंत्री राहतकोष में सहायता राशि प्रदान की गयी)
श्री प्रमोद कलानी,
अध्यक्ष, Drug Manufacturers Association, Uttarakahand , देहरादून।
माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि प्रदान की गयी।