MY BHARAT TIMES, 27 अप्रैल 2021, चम्पावत (सू०वि०), जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए उसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में आने वाले सभी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सैंपलिंग व होम आइसोलेशन सुनिश्चित करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि कोराना संक्रमण के मामले जनपद में लगातार तेजी से बढ रहें हैं, इसलिए जनपद में आने वाले सभी व्यक्तियों का पूर्ण डाटा तैयार करते हुए उनकी अनिवार्य रूप से सैंपलिंग कराये। गाँव में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाये तथा उसे अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन किया जाय। उन्होने नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि स्टेजिंग एरिया में तैनात टीम द्वारा आने वाले व्यक्तियों का सही पता एवं मोबाईल नंबर अंकन किया जाय। उन्होंने कहा कि स्टेजिंग एरिया में आने वाले लोगो द्वारा अपना मोबाईल नंबर गलत बताया जा रहा हैं, जिस कारण उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है। इसके लिए यह जरूरी हैं कि आने वाले व्यक्तियों के आईडी प्रूफ लिए जाए व मोबाईल नंबर पर मिस कॉल के जरिये उस व्यक्ति का सही नंबर अंकित किया जाये ताकि तत्काल उसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित की जा सकें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर०पी० खण्डूरी को निर्देश दिए कि शादी वाले घरों में सैम्पलिंग करायें तथा प्रतिदिन संक्रमित व्यक्तियों को 4 घण्टों के भीतर कोविड मेडिकल किट उपलब्ध करायें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रियल टाइम डेटा एंट्री अवश्य करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आई०ई०सी० के माध्यम से पोस्टर, बैनर, बसों में, गैस से स्टिकर लगाकर व पम्पलेट के माध्यम से जनजागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जाये। उन्होंने बैंको, पोस्ट ऑफिसों व बस स्टैंडों में 24 घण्टे ऑडियो क्लिप चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम को भी निर्देश दिये कि वे अपने स्तर से जनपद में आने वाले व्यक्तियों से निरंतर संपर्क करें, यदि किसी व्यक्ति में कोई लक्षण पाये जाते है तो उसे तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निवर्हन सजगता एवं सर्तकता के साथ करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। उन्होंने सभी से अपील की है कि वैक्सीन अवश्य लगाए ये प्रभावी और सुरक्षित है और वैक्सीन के बाद भी कोविड नियमों का पालन अवश्य करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ कोषाधिकारी रिचांशु शर्मा, उपजिलाधिकारी चंपावत अनिल गर्ब्याल, सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पन्त, सहायक मुख्य चिकित्साधिकाारी डॉ० इन्द्रजीत पांडे, डॉ० श्वेता खर्कवाल, मुख्य कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बेनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।