जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए मस्जिदों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

MY BHARAT TIMES, UDHAMSINGH NAGAR, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के मस्जिदो के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत धार्मिक संस्थान मस्जिदो में उच्च स्तरीय ध्वनि प्रदूषण को रोके जाने का अनुरोध किया, जिस पर मस्जिदो के पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर से सहमति जताई गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च न्यायालय का निर्देश सर्वोपरि है, हम सबको मिलकर इसका पालन करना चाहिये।

उन्होने कहा यदि कोई भी उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुये पाया गया तो उसके खिलाफ अवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सम्बन्धित प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिये कि धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र निरीक्षण हेतु टीम गठित कर तहसीलवार चैक करें व अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारियो व पुलिस क्षेत्राधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र जो कि धार्मिक स्थलों पर स्थापित हैं, उन पर कडी नजर रखें व उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मानक में ही ध्वनि की जाये ताकि अन्य लोगों को ध्वनि से किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *