MY BHARAT TIMES, 21 अक्टूबर 2021, पिथौरागढ़ (सू.वि.)। जिले में लगातार हुई भारी वर्षा से बुधवार तक जिले में कुल 44 मुख्य एवं ग्रामीण संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं, जिन्हें यातायात हेतु खोले जाने हेतु सड़क निर्माण विभाग द्वारा लगातार रात-दिन कार्य किया जा रहा है सभी बन्द सड़क मार्गों को खोले जाने हेतु मशीनरी लगाई गई हैं।
जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने सभी सड़क निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बन्द सड़क मार्गों को कम से कम समय में खोला जाय। स्वयं जिलाधिकारी द्वारा भी मौके पर पहुँचकर सड़क मार्ग खोले जाने का कार्य देखा जा रहा है। बुधवार को देर सायं जिलाधिकारी द्वारा पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाइवे का निरीक्षण किया गया।
भारी बारिश से यह मार्ग विभिन्न स्थानों गुरना, दिल्ली बैंड, मीना बाजार और घाट बैंड के समीप बन्द हो गया था। गुरना में आया मलबा हटा दिया गया है। दिल्ली बैंड सहित अन्य स्थानों पर अभी भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा जमा है। बुधवार को जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने एनएच का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सड़क खोलने में तेजी लाने के निर्देश दिए।