जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पांडे की अध्यक्षता में जिला सभागार में विकास कार्यों, मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा तथा सी०एम० हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई

MY BHARAT TIMES, मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020, चम्पावत(सू०वि०), जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पांडे की अध्यक्षता में जिला सभागार में विकास कार्यों, मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा तथा सी०एम० हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के जो भी विकास कार्य होने हैं उन्हें शीघ्र पूरा करें तथा जिन कार्यों की कार्ययोजन तैयार की जानी हैं उन्हें शीघ्रता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय के लिए भूमि चिन्हित करें। यह भी कहा कि किसी भी विभाग की बैठक हो चाहे वह वेब के माध्यम से हो या कार्यशाला से पीछे कोविड संबंधित बैनर अवश्य लगायें। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जितने भी विकास कार्य हो उन सभी कार्यों का विवरण के साथ कोविड से संबंधित सूचना भी उसमें अनिवार्य रूप से अंकित करें तथा सभी नोडल अधिकारी अधीनस्थ कार्यरत कार्मिकों के साथ निर्माण कार्यों का अनिवार्य रूप से आधारभूत सर्वेक्षण करें। उन्होंने साथ ही कहा कि सभी विभाग आई०ई०सी० मद में जो धनराशि प्राप्त होती है उसे कोविड के प्रचार-प्रसार के लिए लगायें।

उन्होंने सी०एम० हेल्पलाइन पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों में जिस स्तर से भी शिकायतें लंबित हैं वह विभाग शीघ्र ही शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि लोगों को बतायें कि जो भी शिकायत आप करते हैं चाहे ऑनलाइन के माध्यम से करें या फिजिकल होकर करें उसमें अपना मोबाईल नंबर अनिवार्य रूप से अवश्य दें । उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का निस्तारण समय से करे यदि शिकायतों का निस्तारण समय से नही होता हैं तो लोगो मे निराशा का भाव उत्पन्न होता हैं इसलिए शिकायतों को समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जो बैठक में अनुपस्थित थे। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झा, परियोजना निदेशक हेमंती गुंज्याल, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक सत्यनारायण, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक डी०एस० राजपूत, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र मीरा बोहरा, जिला पंचायती राज अधिकारी सुरेश बैनी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बी०एस० जंगपांगी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती, जिला उद्यान अधिकारी सतीश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।