आगामी विधानसभा चुनावों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की हुयी बैठक

MY BHARAT TIMEES, 09 जनवरी 2022, चम्पावत। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पदनार्थ हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होने बताया कि आदर्श आचार सहिंता लगते ही MCMC टीम का कार्य शुरू हो जाता है। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन के क्रम में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन हेतु मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति, पेड न्यूज एवं निर्वाचन में मीडिया से सम्बन्धित विभिन्न प्राविधानों पर आयोजित कार्यशाला में विस्तृत जानकारी दी।

उपजिलाधिकारी/ नोडल अधिकारी(MCMC) श्री अनिल कुमार चन्याल द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से सम्बन्धित जनपद स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति का गठन तथा उसके कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के सम्बन्ध में बताया कि इलेक्ट्रानिक माध्यम, जिन पर आडियो/वीडियो प्रयोग होता है-टी.वी., डिजिटल बोर्ड, सोशल मीडिया, ई-पेपर आदि के लिये सर्टीफिकेशन आवश्यक है। विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि विज्ञापनों में ऐसी सामग्री जैसे- हेट स्पीच, साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ना, किसी का चरित्र हनन, व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप, न्यायालय की अवमानना, चुनाव आदर्श आचार संहिता के किसी नियंम का उल्लंघन आदि का समावेश नहीं होना चाहिये।

पेड न्यूज के सम्बन्ध में कार्यशाला में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रिण्टेड मैटर पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम होना आवश्यक है। पेड न्यूज के मामलों का संज्ञान नामांकन की तिथि से लिया जाता है। कार्यशाला में निर्वाचन के दौरान मीडिया कवरेज, किन चीजों को प्रोत्साहित करना तथा किन चीजों को हतोत्साहित करना है आदि के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस दौरान मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *