जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित ’’उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पॉवर/2047 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

May be an image of 3 people and people standing

MY BHARAT TIMES, 25 जुलाई 2022, ऊधमसिंह नगर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सिटी क्लब में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित ’’उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पॉवर/2047 कार्यक्रम प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है, और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे है कि किस तरह से वर्ष 2047 में हमारी आजादी के 100 वर्ष पूरें होंगे, उस समय हम ऊर्जा के क्षेत्र में स्वावलम्बि हो जायेंगे और विद्युत मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना से हर घर को लाभान्वित करेगे।

उन्होने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर (सौभाग्य)योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास ज्योति योजना एवं इन्टिग्रिटीड पॉवर योजना तीन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि विद्युत की बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।

May be an image of 2 people, people standing and indoor

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में इन्टिग्रिटीड पॉवर योजना के अन्तर्गत तीन पॉवर स्टेशन जनपद में बनाये गये है जिसके पश्चात गदरपुर, रूद्रपुर एवं किच्छा में विद्युत की सुविधा पहले से अधिक बेहतर हुई है। उन्होने कहा कि सरकार की उक्त तीनों योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग लें। उन्होने कहा कि आज के समय में विद्युत हमारे जीवन का अभिन्न अंग है बिना बिजली के हम लोग अपने जीवन की परिकल्पना भी नही कर सकतें। जिलाधिकारी ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि भविष्य मे हर घर में सौर ऊर्जा का उपकरण लगायें और उससे उत्पादित होने वाले बिजली का उपयोग करें। उन्होने कहा कि बिजली बनाने के प्रकृतिक संसााधनों का उपयोग होता है।

उन्होने कहा कि बिजली को संचित करते हुए इस्तेमाल करना करें एवं अनावश्यक बिजली का उपयोग न करें। उन्होने कहा कि देशहित में एवं आने वाले भविष्य के लिए बिजली को संचित कर के रखनी है और स्वंय सकारात्मक सोच से बिजली की बचत करते हुए जीवन को जीना है। इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *