MY BHARAT TIMES, 02 जुलाई 2022, ऊधमसिंह नगर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने शनिवार को उकरौली पहुँचकर नंधौर नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गाँव की बाढ़ से सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार स्टड निर्माण कार्य में तेजी लाकर पूरा करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि नदी का मार्ग डाइवर्ट करने के लिए एक और अतिरिक्त मशीन लगाकर कार्य मे तेजी लाकर अतिशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रिवर चैनलाइज कार्य के माध्यम से नदी के बहाव को आबादी क्षेत्र से डाइवर्ट करते हुए नदी का रुख सीधा किया जाए ताकि आबादी क्षेत्र सुरक्षित रहने का साथ ही नदी के बहाव से भू-कटाव न हो।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी के आसपास बाढ़ सम्भावित क्षेत्र में किसी भी दशा में भवन निर्माण कार्य न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में नदी का जल स्तर किसी भी समय बढ़ने की संभावना को देखते हुए नदी किनारे रहने वाले व्यक्तियों को सचेत किया जाए और जल स्तर बढ़ने पर आपदा संभावित क्षेत्रों को समय से खाली कराया जाए।