कोट भ्रामरी मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी रीना जोशी ने लिया जायजा, मुख्यमंत्री करेंगे मेले का उद्घाटन

May be an image of 8 people, people sitting, people standing, tree and outdoors

MY BHARAT TIMES, 02 सितम्बर 2022, बागेश्वर। कोट भ्रामरी मेले की तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो गयी है। मेले का उद्घाटन मुुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को सांय 05.35 बजे करेंगे। जिलाधिकारी रीना जोशी ने मेले की व्यवस्थाओं का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ जायजा लिया। मुख्यमंत्री मेले के शुभारंभ के बाद रात्रि विश्राम अतिथि गृह बैजनाथ ईको लॉग हर्ट्स में करेंगे, जिसकी सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने व्यवस्थापक राज्य अतिथि गृह को दियें। जिलाधिकारी ने अतिथि गृह बैजनाथ में मुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम के साथ ही मीटिंग एवं सीटिंग रूम के साथ ही जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दियें। उन्होंने बैजनाथ मंदिर परिसर एवं आस-पास की सफाई कराने के निर्देश ईओ नगर पंचायत गरूड को दिये।

May be an image of 6 people, people standing and outdoors

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मेलाडुंगरी हैलीपैड का निरीक्षण करते हुए सेफ हाउस बनाने के निर्देश दियें व कोट भ्रामरी मंदिर एवं मेला स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेले मे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश पुलिस महकमे के साथ ही मेले क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश विद्युत विभाग को दियें। साथ ही उन्होंने कहा कि मेले में मेलार्थियों को रात्रि में कोई परेशानी न हो इसके लिए मेला क्षेत्र में 04 आस्कालाईट लगाने के निर्देश भी दियें। मेले क्षेत्र में सरकारी विभागों एवं स्वंय सहायता समूह के स्टॉल लगायें जा रहें है जिनका निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय स्टॉलों में स्वंय अधिकारी मौजूद रहकर योजनाओं की जानकारियां देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को पैदल मार्ग में जो कारई लगी है उसे ब्लीचिंग पाउडर डालते हुए सफाई कराने के निर्देश मौके पर दिये।

May be an image of 8 people, people standing and outdoors

04 सिंतबर रविवार को मुख्यमंत्री बागनाथ मंदिर में पुर्ननिर्मित भैरव मंदिर एवं नवनिर्मित धर्मशाला व पुल का लोकार्पण करेंगे की व्यवस्थाओं का जायजा जिलाधिकारी ने लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था अधि.अभि. ग्रामीण निर्माण विभाग को सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर दियें साथ ही मंदिर परिसर की सफाई कराने के निर्देश अधि.अभि. नगर पालिका को दियें। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल बिलौना रोडवेज डिपो में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लोनिवि अभियंता को शनिवार तक मंच, पण्डाल निर्माण के साथ ही शिलान्यास एवं लोकार्पण आदि सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर दियें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *